हिण्डाल्को प्रेक्षागृह में दिखी बाल-गोपाल की मनमोहक झलक

कृष्ण लीलाओं की मनमोहक प्रस्तुति देते बच्चे

संस्कार भारती द्वारा आयोजित “श्री कृष्ण रूप सज्जा बाल गोकुलम् ” कार्यक्रम में शामिल हुए 79 बच्चे

आदित्य सोनी

रेणुकूट। संस्कार भारती रेणुकूट द्वारा हिण्डाल्को प्रेक्षागृह में 28वां “श्री कृष्ण रूप सज्जा बाल गोकुलम् ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नौ माह से ढाई वर्ष तथा ढाई से चार वर्ष तक की आयु वर्ग के कुल 79 बच्चों ने मंच पर आकर अपनी बाल लीलाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ रिडक्शन प्लांट हेड डॉक्टर जगपाल सिंह ने संस्कार भारती के अध्यक्ष अमरेश सिंह तथा कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।

कृष्ण का रूप धरकर, मोर पंख धारण कर अपने मुख में मक्खन का लेप लगा मुरली लिए जब नन्हे- मुन्ने बच्चे मंच पर पहुंचे तो तालियों की गड़गड़ाहट से सम्पूर्ण प्रेक्षागृह गुंजाएमान हो उठा। मंच पर पहुंचे बच्चों ने अपनी बाल लीलाओं से वहां उपस्थित सभी का मन मोह लिया। निर्णायक मंडल में शामिल नंदा झारखंडी, श्रीमती ऋतु भारद्वाज तथा श्री आदित्य पाण्डेय ने बच्चों के परिधान व उनकी बाल-क्रीड़ाओं का कुशल मूल्यांकन करते हुए कनिष्ठ वर्ग में वेदिका सिंह, रणविजय त्यागी, अंशुमान राठी तथा वरिष्ठ वर्ग में माल्या केडिया, वैदेही तथा सिद्धि सिंह को क्रमश:प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया। समस्त प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. जगपाल सिंह ने आयोजन की सराहना की एवं कहा कि बच्चों के अंदर संस्कार पैदा करने हेतु समय- समय पर ऐसे कार्यक्रम आयेजित किए जाने चाहिए। कार्यक्रम के दौरान प्लास्टिक उत्पादों का प्रयोग बंद करने का संदेश देते हुए गीत की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन अश्वनी मिश्रा, जितेंद्र उपाध्याय, संयोजन मनोज कुमार सिंह एवं शेष मालवीय ने जबकि समापन श्री विपुल अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित कर किया।

Translate »