सोनभद्र।आज किसान संगठन के व सामाजिक संगठन के लोग भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा से मिलकर 13 सितंबर को जनपद सोनभद्र के उभ्भा गांव में आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा ।

जिसमें नगर की मूलभूत समस्याओं को रखा गया था । इस दौरान सौपे गए ज्ञापन में जनपद सोनभद्र को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा देने, किसानों की खेती के लिए उचित सिंचाई की व्यवस्था, पांच राज्यों से घिरे हुए जनपद में एक मेडिकल कॉलेज खोले जाने समेत पांच प्रमुख मांगों को माना गया था ।

जिसे जिला अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का वादा किया गया ।वही किसान नेता बृजेश दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष के माध्यम से सौंपा गया है।जिसमे ये मांग किया गया है कि सोनभद्र में एक मेडिकल कालेज खोला जाय।किसानों को जो ऋण माफी व इकोनॉमिकली विकर सेक्सन का जो सर्टिफिकेट बनता है वह राजस्व संहिता में है कि अन्य जनपद के एक हेक्टेयर जनपद सोनभद्र का डेढ़ हेक्टेयर के बराबर है ,इसके सापेक्ष यहां के किसानों को लाभ मिले,यातायात की सुविधा नही है।आगे बताया कि जनपद सोनभद्र गुप्त काशी के नाम से जाना जाता है, यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं है,उस क्षेत्र में भी ध्यान देने की जरूरत है।वही आगे बताया की पांच राज्यो से जनपद सोनभद्र घिरा है, जिसके कारण इसी जिले से होकर सभी राज्यो के लोग इलाज के लिए जाते है,लेकिन समुचित इलाज के अभाव में रास्ते मे ही कुछ लोग दम तोड़ देते है,ऐसे में एक मेडिकल कालेज खुलवाने की मांग किया गया।वही जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि जनपद के किसान व कुछ समाज सेवी लोग जो समाज के अंदर विकास के लिए काम करते है उनके द्वारा 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया है,जिसमे जनपद की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया गया है।मुख्यमंत्री जी 13 सितंबर को उभ्भा में उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है, उसी संदर्भ में ये ज्ञापन प्राप्त हुआ है।मुख्यमंत्री जी जनपद सोनभद्र के विकास के लिए गम्भीर है ,निश्चित ही देर सवेर इन समस्याओं को करने का प्रयास किया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal