विंढमगंज सोनभद्र । स्थानीय इलाके में स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में सन क्लब सोसायटी के अध्यक्ष रमेशचंद्र एडवोकेट के द्वारा पिछले वर्ष के आय-व्यय का लेखा-जोखा व नए सत्र के अध्यक्ष व पदाधिकारियों के मनोनयन के लिए एक बैठक संपन्न हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से राजेश कुमार गुप्ता उर्फ रामफूल को अध्यक्ष पद के लिए मनोनयन किया गया
गौरतलब है कि स्थानीय इलाके में सन क्लब सोसायटी के द्वारा छठ पूजा के पावन अवसर पर सोनभद्र का सर्वोत्तम छठ पूजा स्थल पर विशाल मेला व कार्यक्रम संपन्न कराया जाता है इसी क्रम में आज हनुमान मंदिर के प्रांगण में अध्यक्ष रमेशचंद्र एडवोकेट के द्वारा एक बैठक आहूत की गई जिसमें सन क्लब सोसायटी के मौजूद दर्जनों सदस्यों पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहां की सन क्लब सोसायटी विंढमगंज क्षेत्र में अपना छठ पूजा के भक्ति और माहौल के दौरान वृहद कार्यक्रम कराने व विशाल मेला का आयोजन कराने के लिए प्रसिद्ध हो चुका है जिसके फलस्वरूप इलाके में छठ पूजा के पावन पर्व पर छठ घाट व भारतीय इंटर कालेज के खेल मैदान पर हजारों हजार की संख्या में कई प्रांत के श्रद्धालु आते हैं और श्रद्धा भाव से मन्नत मांग कर जाते हैं वही क्लब के संयोजक प्रभात कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सन क्लब सोसायटी के द्वारा बीते लगभग 10 सालों में इलाके के श्रद्धालु व ग्रामीणों से ₹5 व ₹10 के आर्थिक सहयोग से विशाल सूर्य मंदिर का निर्माण सतत वाहिनी नदी के तट पर बनाकर तैयार कर दिया गया है सन क्र्यलब उप संयोजक वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि मंदिर के ठीक सामने भारती इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर बीते कई वर्षों से महा आरती का विहंगम दृश्य तथा इलाके में प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के कारण पूरे जिला में अपना एक नाम होता आया है जिस के क्रम में आज इस बैठक में नए सत्र की शुरुआत के क्रम में नए अध्यक्ष व पदाधिकारियों का मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया मनोनीत अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता को बनाया गया छठ पूजा के पावन पर्व पर होने वाली तैयारियों पर भी चर्चा करने पर आपसी सहमति करता हूं मनोनीत अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने मौजूद क्लब के समस्त सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि मैं अपने बुद्धि व विवेक से सन क्लब सोसायटी का मान सम्मान व मर्यादा को और ऊंचा उठाने का काम करूंगा तथा आप लोगों की आपसी सहयोग से आगामी छठ पूजा के पावन पर्व पर और भी वृहद कार्यक्रम कराने के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार तथा तन मन धन से सहयोग करने के लिए प्रयासरत रहूंगा
: इस मौके पर नंदकिशोर गुप्ता संजय कुमार गुप्ता डीसी गुप्ता आनंद जायसवाल किशोर पटवा सुरेंद्र प्रताप जायसवाल धर्मेंद्र मद्धेशिया अविनाश अग्रवाल रूपेश केसरी ओ पी यादव हर्षित चंद्रवंशी अमीत चंद्रवंशी लव कुश चंद्रवंशी किंशु सिंह संजय मद्धेशिया राज कपूर जितेंद्र उपाध्याय सन्तोष अग्रवाल राजकमल डीसी मद्धेशिया राजन गुप्ता राजाराम गुप्ता राजा चंद्रवंशी राजाराम मद्धेशिया राजाराम चंद्रवंशी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे