एनसीएल में बनेगा मैनेजमेंट डेवेलपमेंट इंस्टिट्यूट

मध्यप्रदेश

सीएमडी सिन्हा ने किया शिलान्यास

सिगरौली।अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हुनर को और भी धार देकर उनकी उत्पादकता एवं कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) जल्द ही मैनेजमेंट डिवेलपमेंट इंस्टिट्यूट (प्रबंधन विकास संस्थान) शुरू करेगी। एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पी॰ के॰ सिन्हा ने बतौर मुख्य अतिथि बुधवार कंपनी मुख्यालय स्थित सेंट्रल एक्स्केवेशन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (सीईटीआई) में भूमि पूजन कर संस्थान के भवन निर्माण का शिलान्यास किया। इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) गुणाधर पाण्डेय एवं निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) नाग नाथ ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।

दो मंज़िला संस्थान भवन में प्रथम तल पर लगभग 250 लोगों के बैठने की क्षमता वाले ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा, जबकि दूसरे तल पर 40-40 प्रशिक्षणार्थियों के बैठने के लिए 05 हाई टेक क्लास रूम बनाए जाएंगे। सभी क्लास रूम डिजिटल तकनीक से लैस होंगे। साथ ही, संस्थान में एनसीएल की खदानों में प्रयोग किए जाने वाली भारी मशीनों के कट मॉडल्स भी लगाए जाएंगे।

प्रबंधन विकास संस्थान में एनसीएल ही नहीं, बल्कि कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की अन्य अनुषंगी कंपनियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी कोयला उद्योग के विभिन्न पहलुओं की उत्कृष्ट ट्रेनिंग दी जाएगी।

इस संस्थान का निर्माण एनसीएल में ही विशेष तकनीकी प्रशिक्षण देने की व्यवस्था को और भी मजबूत करने के कंपनी के प्रयासों का हिस्सा है, ताकि देश-विदेश के जाने-माने विशेषज्ञों की सेवाएं कंपनी कर्मियों को बड़ी संख्या में उपलब्ध कराई जा सकें। इसके लिए एनसीएल और आईआईटी (आईएसएम) धनबाद, आईआईटी बीएचयू, आईआईएम लखनऊ, आईआईएम कोलकाता और एड्मिनिस्ट्रेटिव स्कूल कॉलेज ऑफ इंडिया (एएससीआई) हैदराबाद जैसे देश की प्रख्यात संस्थाओं के साथ एमओयू करने की प्रक्रिया चल रही है। इन एमओयू के बाद एनसीएल कर्मियों के हुनर को धार देने की सीईटीआई की क्षमता में और भी निखार आएगा।

Translate »