सोनभद्र।उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देष्य से वित्तीय वर्ष-2019-20 के लिए मुख्य मंत्री युवा स्वरोजगार योजना जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंन्द्र, सोनभद्र के माध्यम से संचालित की जा रही है। इसमें 18 से 40 वर्ष के हाईस्कूल उत्तीर्ण अथवा समकक्ष योग्यताधारी बेरोजगार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र निःशुल्क जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र,लोढ़ी सोनभद्र से 12 से 30 सितम्बर, 2019 को सायं 5.00 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 04 अक्टूबर, 2019 सायं 05 बजे तक है। अन्तिम तिथि के उपरान्त प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार किया जाना सम्भव नहीं है। विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय उपयुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र,लोढ़ी सोनभद्र से सम्पर्क कर सकते हैं। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।