एनटीपीसी एमजीआर ने मनाया कोर वैल्यू सेलिब्रेशन उत्सव

शक्तिनगर सोनभद्र।दिनांक 04/09/2019 को एम जी आर/एन टी पी सी ने कोर वैल्यू “संगठन पर गौरव” को उत्सव के रूप में मनाया गया, इसमें एस सी नायक, जी एम (ऑपरेशन), पी एल, नरसिम्हा, एजीएम (एफएम), डी के सारस्वत, ए जी एम (एम जी आर), श्यामलाल, वरिष्ठ प्रबन्धक (एम जी आर) और एन टी पी सी के दूसरे कर्मचारियों, RITES के कर्मचारियों तथ जिन लोगो ने जुलाई,2019 में इस संगठन की गरिमा के विषय में प्रतियोगिता में भाग लिया वो उपस्थित थे ।
जी एम (ओ एंड एम) ने इस सभा को संबोधित किया, ए जी एम (एफ एम) ने इस संगठन की विशेषताएं बताई ।
डी के सारस्वत, ए जी एम (एमजीआर) ने कोर वैल्यू के अच्छे परिणाम का एक उदाहरण दिया जैसे इस वित्तीय वर्ष में कोयले की ढुलाई लक्ष्य से अधिक की गई । यहाँ तक दूसरे प्लांटों में भी इसकी सप्लाई की गई, परिणाम स्वरूप एक बड़ी बचत इस बिभाग द्वारा की गई । यह एक बड़ी उपलब्धि है ।
इसका श्रेय एन टी पी सी एम जी आर एवं RITES की पूरी टीम पर जाता है । जिनके अथक प्रयास से लोको एवं वैगन की अनुरक्षण सुचारु रूप से हो रही है । परिणाम स्वरूप कोयले की ढुलाई लक्ष्य से अधिक हुई है ।

जुलाई,2019 में निबंध , नारा तथा चित्रकला की प्रतियोगिता का संगठन द्वारा किया गया । इसमें प्रथम पुरस्कार पाने वाले श्री मनीष गर्ग , डिप्टी मैनेजर (प्लांट सिविल), श्रीमति मंजु गुप्ता पत्नी वी पी गुप्ता तथा कु0 अनुराधा सिंह, कक्षा -10, सेंट जोसफ स्कूल, शक्तिनगर इन सभी को एस सी नायक, जी एम (ओ एंड एम ) तथा दूसरे अधिकारियों के हाथों पुरस्कार दिये गये ।

एस ए हाशमी, अभियंता (RITES, एम जी आर ) ने एन टी पी सी के द्वारा और दूसरे कार्यो के लिए प्रयास किए जा रहे है उनके बारे में बताया । जैसे प्रदूषण को कम करने के लिए सोलर सिस्टम से विद्युत (बिजली)का उत्पादन करना तथा समाज के लोगों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करना । उदाहरण के तौर पर इसी वर्ष विभिन्न स्थानों से आई हुई 115 लड़कियों को विभिन्न प्रकार के हुनर सिखाये गये जिसमे डांस एवं बस्त्रों की सिलाई भी शामिल थी ।
आशा की जाती है की भविष्य में भी यह संगठन अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये अग्रसर रहेगा ।

Translate »