– घोरावल विधायक ने बच्चों में बांटा निशुल्क ड्रेससोनभद्र। प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय सरौली व प्राथमिक विद्यालय गरईगाढ़ में निशुल्क ड्रेस/बैग वितरण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घोरावल क्षेत्र के विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य रहे। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान व सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। मुख्य अतिथि श्री मौर्या ने अपने संबोधन में समस्त अभिभावकों से अपील किया कि अपने बच्चों को नियमिय व समय से स्कूल भेजें। जब बच्चा पढ़ेगा तभी वो आगे बढ़ेगा। शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए सरकार तमाम जनकल्याण कारी योजनाएं संचालित कर रही है। सरकार द्वारा तमाम योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका लाभ स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को मिल रहा है। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी उदय चन्द्र राय, ग्राम प्रधान सविता देवी, एसएमसी अध्यक्ष राम जियावन मौर्या, प्रधानाध्यापिका व गांव के वरिष्ट जन मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal