
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा नेता अरुणजेटली को श्रद्धांजलि देते हुए कहा किअपने दोस्त को मैं आज आदरपूर्वक अंजली दे रहा हूं। किसी की जिंदगी में ऐसे पल नहीं आने चाहिए। मेरा दुर्भाग्य है कि आज मेरे नजदीक में एक अच्छे पुराने दोस्त और उम्र में छोटे दोस्त को श्रद्धांजलि देने की नौबत आई है। मैं अंजली देता हूं ओम शांति शांति। दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई थी।
मोदी ने कहा कि हम उनकी श्रद्धांजलि के एक भी अवसर को खोने नहीं देंगे। उनके परिवार में विशिष्ट तरह का सामर्थ्य है। यह भी एक सद्भाग्य की बात है कि उनका परिवार ऐसा सामर्थ्वान है। लेकिन अरुण जी की कमी हम सभी महसूस करेंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal