एटीएम लूट कांड में मालवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है

जिला आगर मालवा से गिरिराज बंजारिया पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441

आगर मालवा।मामला मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले का है। जंहा 8 माह पुर्व इन तीन शातिर बदमाशो ने तनोडिया के बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 7 लाख 98 हजार 500 रुपये चोरी करके इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसको लेकर आगर मालवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

हम आपको बता दे कि सोमवार को दोपहर में जिला आगर पुलिस अधीक्षक सविता सोहने के द्वारा प्रेस वार्ता करके बताया गया कि तनोडिया में 18 या 19 जनवरी 2019 की रात को बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को गैस कटर से काटकर 7 लाख 98 हजार 500 रुपये अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी कर लिए गए थे।जिस पर कोतवाली थाने पर अपराध क्रमाक 47/19 धारा 457 , 380 , का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया था। जिसमें काफी प्रयास करने के बाद भी इस प्रकरण से संबंधित कोई जानकारी मिल नही पा रही थी।

उक्त घटना को गंभीरता से देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उज्जैन राकेश गुप्ता एंव उप पुलिस महानिरीक्षक अनिल शर्मा उजैन रेंज के मार्ग दर्शन में आगर पुलिस अधीक्षक सविता सोहाने द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल को उक्त प्रकरण की समीक्षा कर घटना स्थल का भी निरीक्षण किया गया।घटना की समीक्षा करते हुए यह पाया गया कि यह घटना किसी बड़ी गैंग के द्वारा ही कि गई है। उक्त प्रकरण में पुर्व पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपये के इनाम की उद्धगोषणा भी जारी की गई थी। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए वर्तमान पुलिस अधीक्षक सविता सोहाने के द्वारा पुर्व में घोषित इस इनाम को 25 हजार रुपये इनाम करने हेतु प्रतिवेदन पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन को भेजा गया। उक्त घटना को चुनोती मानते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा एक विशेष टीम अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु गठित की गई। जिसका नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल एंव एसडीओपी आगर एस. आर.पाटीदार द्वारा किया गया। उक्त टीम में थाना प्रभारी कोतवाली आगर अजीत तिवारी एंव थाना प्रभारी सुसनेर योगेंद्र सिंह सिसोदिया एंव उनकी टीम को इस तरह एटीम कटिंग करने वाली वारदात की गैंग के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए लगाया गया।जिन्हें यह जानकारी मिली कि इस प्रकार की घटना मेवात हरियाणा की गैंग के द्वारा की जाती है।

पुनः इस प्रकार की घटना आगर जिले को लेकर इस तरह की गैंग की सुचना मुखबिर के द्वारा इनकी टीम को दी गई कि सुसनेर रोड़ बालाजी ढाबे पर तीन अज्ञात लोग खड़े है जिनके पास दो बड़े बेग टांगने वाले है।जब इनके बेग खोलकर टीम द्वारा तलाशी ली गई तो इनके बेग में से कपड़े एक एक गेस सिलेंडर तथा गेस कटर की नोजल नली रखी हुई दिखाई दी। पकड़े गए इन तीनो अज्ञात आरोपियों के द्वारा इनके नाम व पता जिनमे पहला आरोपी आमिर सोहेल पिता हारिस खान उम्र 20 वर्ष निवासी उटावद थाना बाहीन जिला पलवल हरियाणा एंव दूसरा आरोपी अकील पिता सादिक खान उम्र 22 वर्ष निवासी उटावद थाना बाहीन जिला पलवल हरियाणा तथा तीसरा आरोपी इमरान पिता इस्माइल उम्र 26 वर्ष निवासी ओदरा थाना किशनगंज जिला अलवर राजस्थान का होना बताया गया। इनके द्वारा पूछताछ में बताया गया कि यह आगर या सुसनेर में एटीम की कटिंग की वारदात करने आये थे। साथ ही 8 माह पुर्व भी आगर क्षेत्र के तनोडिया में एटीएम की कटिंग की वारदात को अंजाम दे चुके है। उक्त तीनों आरोपियों से घटना में चोरी किये गए 7 लाख 98 हजार 500 रुपये में से 1 लाख 32 हजार रुपये बरामद किए गए साथ ही गेस कटर एंव 40 विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड जो की अलग अलग नाम से है वह भी बरामद किए गए।

इन आरोपी के गैंग लीडर आमिर सोहेल पर थाना मोमिनाबाद तेलंगाना में चार अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस ने बताया कि इनके आपराधिक रिकार्ड की जानकारी हरियाणा से ली जा रही है। आगे पूछताछ में ये आरोपी ओर भी घटना का खुलासा कर सकते है।

इस विशेष कार्य में एसडीओपी आगर एस. आर.पाटीदार , कोतवाली थाना प्रभारी आगर अजीत तीवारी , थाना प्रभारी सुसनेर योगेंद्र सिंह सिसोदिया , उप निरीक्षक पी.एन. शर्मा चौकी तनोडिया, प्रधान आरक्षक गोविंद सिंह , सुरेंद्रसिंह , जितेंद्र शर्मा , आरक्षक राजेन्द्र सिंह , रुद्रेश मीणा , गिरीश पाठक , आरक्षक चालक धर्मेंद्र भदौरिया , एंव थाना सुसनेर के आरक्षक प्रदीप पानेरी , प्रवीण यादव , उपेंद्र गुर्जर , दिलीप मीणा तथा दो आरक्षक राजस्थान सहित आदि का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को उद् घोषित इनामी राशि से पुरुस्कृत करने की घोषणा पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई।

Translate »