
म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी)
8318670533
म्योरपुर ब्लॉक परिसर और स्थानीय कस्बा मंगलव्सर को पोषण माह के दौरान पोषण रैली निकाली गयी । रैली मे खण्ड विकास अधिकारी म्योरपुर श्रवण कुमार , बाल विकास परियोजना अधिकारी म्योरपुर बाबू लाल , सहायक विकास अधिकारी शैलेन्द्र सिह , मुख्य सेविका मीरा मिश्रा, प्रेमा शुक्ला सहित आगनबाडी कार्यकत्रियो ने प्रतिभाग किया। रैली को खण्ड विकास अधिकारी ने सम्बोधित करते हुये कुपोषण को दूर करने के लिये सभी विभागो को मिलकर काम करने का आह्वाहन किया और कहा कि कुपोषन समाज के लिए अभिशाप है।जिसे नियमित खान पान पूरक आहार द्वारा खत्म किया जा सकता है। इसके लिए लोगो को जागरूक करने की जरूरत है। कहा कि पालक आंगनबाड़ी, केंद उपस्वास्थ्य केंद्र पर भी इसके बचाव और सुधार के लिए जानकारी प्राप्त कर सकते है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal