कोटा में जांच टीम को प्रभावित करने के लिए कराया जा रहा है दुबारा काम

डाला /सोनभद्र| चोपन विकास खण्ड के कोटा ग्राम पंचायत में सरकारी धन के बंदरबाट को लेकर दस माह पूर्व हुए भुगतान पर जॉच टीम आने के बाद आधा दर्जन जगहो पर कोटा ग्राम प्रधान द्वारा खाना पुर्ति हेतु कार्य कराए जाने व जॉच को प्रभावित करने से ग्रामीणों व शिकायत कर्ता पंचायत सदस्यों में आक्रोश बढ़ गया है|

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से निष्पक्ष जॉच कर कठोर कार्यवाही करने मॉग की है|प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा ग्राम पंचायत मे सरकारी धने के बन्दर बॉट की शिकायत जिलाधिकारी से की थी जिसको लेकर जिलाधिकारी ने टीम घोषित कर दिया,जॉच टीम चिन्हित जगहो पर जॉच की जहॉ कोई भी काम मौके पर नही पाया गया,परन्तु कोटा प्रधान द्वारा जॉच टीम को प्रभावित करने हेतु उन शिकायत हुए चयनित स्थानो पर आनन फानन मे काम चालु करा दिया गया|

सरपतवा लिंक रोड से रामगुल्ली के घर तक टीम के समझ दो दिन पूर्व तक सीसी रोड नही बनाई गई थी जिसे मंगलवार की दोपहर मिक्चर मशीन लगा कर ढाला जा रहा है,पंचायत के टोला बसुधा पश्चिम में विक्रम के खेत से सुदामा के घर तक जो शनिवार को टीम जाने के थोड़ी देर बाद कार्य लगाया गया,उच्च व प्राथमिक विद्यालय मे शौचालय निर्माण कागजो में पूर्ण है और बच्चों का इस्तेमाल किया जा रहा है जो शनिवार से कार्य कराया जा रहा है|जब कि इन सभी जगहो पर भुगतान दस माह पूर्व कागजों मे ग्राम प्रधान व विकाश अधिकारी के मदद से करा दिया गया था|पंचायत के अबाड़ी टोला मे विकाश मात्र कागजों मे ही सिमट कर रह गया है|जॉचो उपरांत ग्राम प्रधान द्वारा कार्य कराए जाने से आक्रोश व्याप्त है , सुदामा,रामगुल्ली,केशव ,महेन्द्र,गौरा सिंह,लालबहादुर व अन्य ग्रामीणों ने कहा ग्राम पंचायत का सरकारी धन कोटा ग्राम प्रधान द्वारा बंदरबाट करके हम लोगों के धोखा किया है,इनके सम्पति की जॉच होनी चाहिए ,सरकारी धन में बंदरबाट उजागर होते ही बचने के लिए जो कार्य हो रहे है उसे जिला प्रशासन द्वारा रोका जाना चहिए |जॉच मे दोषी पाए जाने पर कोटा ग्राम प्रधान के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मॉग जिलाधिकारी से की है| इस सन्दर्भ में मुख्य विकाश अधिकारी अजय द्विवेदी ने बताया की शिकायत वाली जगहो पर कोटा ग्राम प्रधान द्वारा काम लगाए जाने की सुचना आप से मिलि है मै इसे दिखवाता हूं|जॉच टीम अधिकारी पीडी हरिशंकर मौर्या ने कहा की उन जगहो का निरिक्षण करके चिन्हित किया जा चुका है,काम लगाने का आदेश मेरे द्वारा नही दिया गया, काम कैसे लगा हमें मालुम नही|

Translate »