आगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण जागरूकता रैली निकालकर कुपोषण को भारत से मुक्त कराने का लिया संकल्प

डाला /सोनभद्र। स्थानीय बाजार में आगन बाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण जागरूकता रैली निकाल कर कुपोषण को भारत से मुक्त कराने का लिया संकल्प |प्राप्त जानकारी के अनुसार चोपन विकासखंड के कोटा ग्राम पंचायत स्थित डाला बाजार, डाला देहात आदि क्षेत्रों में आगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा सोमवार को पोषण रैली निकाल कर बच्चों को कुपोषण से बचाने का संकल्प लिया व लोगों को रैली के द्वारा बच्चों को कुपोषण रहित बनाने के लिए जागरूकता फैलाई ,साथ ही उन्होंने कहा की बच्चों को पौष्टिक आहार, बच्चों का अच्छा खानपान देने से बच्चे स्वास्थ्य और कुपोषित रहेंगे जिससे हमारे देश का विकास होगा |

इस रैली के दौरान आगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा हाथ में विभिन्न पोस्टरों पर स्लोगन के द्वारा नारा लोगों को जागरुक किया गया जिसमें यह नारा दिया गया था। सही पोषण देश रोशन, सुपोषण लाना है कुपोषण दूर भगाना है, जैसे नारे लगाए गए ,उपस्थिति बच्चों द्वारा साइकिल रैली भी निकाली गई जिसके अंतर्गत पोषण के लिए जागरूकता फैलाया गया। इस दौरान मुख्य सेविका विनीता , पुष्पा , रश्मि, रानी, कार्यकत्री कविता कुशवाहा, रहिमन निशा, नूरजहां , सौम्या, उर्मिला पाल , मीना व हेमलता मौजूद रही।

Translate »