आशु भाषण प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ के वर्नव मण्डल ने लहराया परचम

रामजियावन गुप्ता

बीजपुर(सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में मानव संसाधन विभाग के राजभाषा अनुभाग के तत्वावधान में मनाए जा रहे हिन्दी पखवाड़े के दसवें दिन कर्मचारी विकास केंद्र में परियोजना के आवासीय परिसर स्थित केन्द्रीय विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल व सेंट जोसेफ विद्यालय के कक्षा 6 से लेकर 9 तक के विद्यार्थियों हेतु आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता के शुरुआती दौर में वरिष्ठ प्रबंधक (जनसंपर्क एवं राजभाषा) प्रशांक चंद्रा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों का स्वागत अपने सम्बोधन के जरिए किया । प्रतियोगिता की समाप्ति पर निर्णायक मण्डल ने सेंट जोसेफ के वर्नव मण्डल को प्रथम विजेता घोषित किया । डीएवी विद्यालय के यशी श्रीवास्तव को द्वितीय तथा केन्द्रीय विद्यालय की कुमारी गरिमा को तृतीय स्थान का विजेता घोषित किया । सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वालों में डीएवी की शान्वी गुप्ता तथा सेंट जोसेफ विद्यालय की अनाघा व यशस्वी सिंह के नाम शामिल हैं । प्रतियोगिता की समाप्ति पर निर्णायक मण्डल द्वारा घोषित प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया ।

निर्णायक मंडली में संतोष कुमार विश्वकर्मा व शिक्षा गुप्ता शामिल रहे । प्रतियोगिता के दौरान मुख्य रूप से डीएवी विद्यालय के वरिष्ठ हिन्दी प्रवक्ता डॉ0 डी के मिश्रा, सेंट जोसेफ विद्यालय की वरिष्ठ हिन्दी प्रवक्ता रेनू सिंह तथा केन्द्रीय विद्यालय की हिन्दी शिक्षिका ममता के साथ-साथ विद्यालयों के अन्य शिक्षिकाएँ एवं शिक्षक भी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संयोजन, संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रशांक चंद्रा ने किया ।

Translate »