सोनभद्र।सूबे की सरकार अवैध रूप से किये गए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाई कर रही है,लेकिन अतिक्रमणकारियो के हौसले इतने बुलंद है की उनके ऊपर इस अभियान का कोई असर नही दिख रहा है।ताजा मामला जनपद सोनभद्र के रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनपुरवा गांव निवासी मुन्नी पुत्र गुलाब का है जो काफी मनबढ़ व्यक्ति है।मुन्नी द्वारा परिषदीय स्कूल के बगल में सड़क पर अतिक्रमण कर मवेशियों को बांधा जा रहा है,जिससे स्कूली बच्चे समेत आम राहगीरों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है,इसकी शिकायत करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा गाली-गलौज व मारपीट की नौबत आ जाती है।बताते चले कि उक्त व्यक्ति पूर्व में 110 में पाबन्द हो चुका है ,आधा दर्जन से अधिक बार शांति भंग में चालान हो चुका है । कई मामले सी जे एम कोर्ट में चल रहे हैं। कोई विरोध करता है तो धमकी देता है। इनके द्वारा बीच रास्ते मे भैस व भैसा बांधकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया है।मारपीट पर आमादा हो जाते है। स्कूल आने जाने में बच्चों को दिक्कत हो रही है। हैंड पम्प से पानी लेने में महिलाओं को परेशानी हो रही है। भय वश कोई बोलता नहीं।