प्रयागराज- लवकुश शर्मा
हंडिया – राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत महामाया राजकीय महाविद्यालय धनुपर हंडिया प्रयागराज में 1 से 15 सितम्बर 2019 तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।जिसके अंतर्गत निबंध लेखन, स्लोगन,पोस्टर ,जल संरक्षण,नुक्कड़ नाटक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है।इसी के क्रम में आज राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं के द्वारा रैली निकाली गई।रैली को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुनन्दा चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली कैथापुर ,किराँव,चक्रसुदर्शन ,धनुपुर बाजार होते हुए महाविद्यालय में समाप्त हुई।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ सुनन्दा चतुर्वेदी ने कहा कि स्वच्छता प्रत्येक देशवासी का नैतिक कर्तव्य है।बिना सबकी आहुति के यह नेक कार्य पूर्ण नहीं हो सकता ।इसके लिए व्यापक जनजागरण की आवश्यकता है।इस अवसर पर महाविद्यालय की तृतीय वर्ष की छात्राओं विशाखा और पूनम यादव ने गांव कैथापुर में नुक्कड़ नाटक करके जनजागरण फैलाने का काम किया।इस अवसर पर डॉ सुरेश जैन डॉ पदम सिंह ,डॉ अभिलाष सिंह यादव,,डॉ जयदेव,डॉ सुनील विश्वकर्मा,डॉ पंकज सिंह ,डॉ आदित्य नाथ,डॉ प्रमिला वर्मा, डॉ संतोष कुमार सिंह,डॉ राजेश कुमार विश्कर्मा डॉ राजकरन पटेल,डॉ सन्तोष यादव,डॉ अखिल प्रताप सिंह,,रामसिंह, एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal