भाग की आड़ में धड़ल्ले से बिक रहा है गांजा

*प्रयागराज यमुनापार में युवा पीढ़ी पर भारी पड़ रहा नशा*
*भांग की दुकान के सहारे हो रही अवैध गाजा की बिक्री*

*गांजा पीने से होते हैं कई अन्य मर्ज जैसे टीवी किडनी खराब होना फेफड़ा की बीमारी*
*प्रयागराज यमुनापार में युवा पीढ़ी पर भारी पड़ रहा नशा*
*भांग की दुकान के सहारे हो रही अवैध गाजा की बिक्री*

*गांजा पीने से होते हैं कई अन्य मर्ज जैसे टीवी किडनी खराब होना फेफड़ा की बीमारी*

(प्रयागराज) यमुनापार क्षेत्र में नशीले पदार्थ का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है । नशीला गंजा ने अधिकांश युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले लिया है । नशे के कारोबार पर प्रयागराज पुलिस कितना भी नकेल कस ले फिर भी इन नशीला गांजा माफिया का कारोबार बंद नहीं होगा । नशा ने समाज को ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है , जिससे वापस लाना नामुमकिन है । बताते चले कि यमुनापार ऐसा एक भी गांव नही हैं जहां नशीला गांजा न मिलता हो । प्रयागराज से लेकर यमुनापार तक अवैध गांजा का कारोबार तेजी से चल रहा है । प्रयागराज से लेकर यमुनापार पार के छोटे बाजार में भांग की दुकान मे जोरों से अवैध गांजा बिक्री का गढ़ बनता जा रहा है बारा घूरपुर जारी नारीबारी कोरांव । से लेकर पुरे यमुनापार तक अवैध गांजा की बिक्री धड़ल्ले बिना किसी से डरे बिंदास गांजा की बिक्री हो रही है । गौर करने वाली बात यह है कि अंग्रेजी व देशी शराब की बिक्री से भी कहीं ज्यादा है । भांग की दुकान में प्रतिबंधित गांजा के अवैध बिक्री का काला कारोबार बेखौफ चल रहा है । इसके बावजूद पुलिस द्वारा नहीं कि जा रही है गांजा माफियाओं के ऊपर कार्रवाई यमुनापार क्षेत्रीय लोगों ने बताया हर माह दुकान से नजराने के बतौर रकम वसूल कर उन्हें अवैध रूप से प्रतिबंधित गाजा की बिक्री की छूट दिए हुए है । कहने को तो सरकार नशामुक्ति अभियान चला रही है वहीं दूसरी ओर नशा का धंधा तेजी से फल – फूल रहा है । जिससे यह नशा मुक्ति अभियान फ्लाप दिखाई दे रहा है । क्षेत्र में संचालित दुकान पर शायद पुलिस की नजर नहीं पड़ रही है तभी तो वहां सुबह होते ही नशा करने वाले युवाओं की भीड़ देखने को मिलती है और सुबह चाय के साथ नाश्ता में लेते है नशीला गांजा युवकों के लिए यह नशा आसान इसलिए भी रहता है क्योंकि उक्त नशे से मुंह से दुर्गंध नहीं आती है और परिवार के मुखिया भी नहीं समझ पाते । आज के परिवेश में सबसे अधिक युवा नशा से जुझ रहे हैं । जिस पर कोक लग पाना नामुमकिन साबित हो रहा है

Translate »