ओबरा/ सोनभद्र(सतीश चौबे) स्थानीय राम मंदिर स्थित मानस भवन में लायंस क्लब ओबरा ग्रेटर के तत्वावधान में तीज कार्यक्रम में सावन गीतों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच महिलाओं ने जमकर नृत्य किया।कार्यक्रम के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।शनिवार देर शाम को मानस भवन में तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना के साथ की गई। इसके बाद लायंस साथियों ने अपनी पत्नी को गजरा व सिंदूर लगाकर तीजोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया। जबकि फैंसी ड्रेस में झांसी की रानी,सोल्जर व अन्य बच्चों ने डांस की मनमोहक प्रस्तुति दी। तीज उत्सव में लायंस सुनीता गर्ग व जूली जैन ने डांस प्रतियोगिता में विजेता बन समां बांध दिया। क्लब की ओर से कार्यक्रम के दौरान समय बद्धता का ईनाम लायन कुसुम अग्रवाल ने जीता। जबकि तीज क्वीन का खिताब बबिता जायसवाल ने लक्की ड्रा द्वारा जीता। तीज क्वीन को पूर्व विजेता श्वेता गर्ग ने ताज पहनाने के साथ उपहार दिया। तीजोत्सव के अंत में लायन मनोज अग्रवाल के पुत्र द्वारा पियानो पर राष्ट्रगीत सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता में संगीता अग्रवाल,पुष्पा अग्रवाल व मंजू बंसल विजेता रही।जबकि गीत संगीत प्रतियोगिता में नीलम जैन व मेहंदी प्रतियोगिता में शशी जिंदल विजेता रही।कार्यक्रम को सफल बनाने पर राजेन्द्र गर्ग, रघुनंदन अग्रवाल, अध्यक्ष एड0 एस के चौबे, सचिव गोविंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीनिवास बंसल, वीरेंद्र गर्ग, विजय गर्ग, पवन जिंदल, राकेश अग्रहरि ने सभी का धन्यवाद किया। तीजोत्सव में चंदा अग्रहरि,आरची विक्चल, कुसुम अग्रवाल,श्वेता गर्ग, रमा सिंघल,वैशाली अग्रवाल,मंजू गर्ग समेत दर्जन भर से अधिक महिलाएं शामिल रहीं।कार्यक्रम का संचालन शशि जिंदल, संदीप जिंदल व अंवेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। जबकि निर्णायक की भूमिका में लायन मंजूला अग्रवाल व लायन गीतांजली चौबे रही।