समाधान दिवस में भूमि बिवाद निपटाने को लेकर पुलिस और राजस्व बिभाग सक्रिय

(रामजियावन गुप्ता)

आधा दर्जन जमीनी विवाद का मौके पर ही निस्तारण, पुलिस सतर्क

बीजपुर(सोनभद्र): भूमि विवादों को थाना स्तर पर ही निस्तारण कराए जाने के उद्देश्य से शनिवार को स्थानीय थाने पर आयोजित समाधान दिवस में कुल भू विवाद संबंधी छह मामले आएl प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव की अध्यक्षता में भूमि विवाद का पहला मामला बीजपुर से ही आया ,समाधान दिवस में उपस्थित राजस्व निरीक्षक मोहम्मद आरिफ एवं लेखपाल संतोष यादव के सहयोग से उसका का निस्तारण कर दिया गया l भूमि विवाद से संबंधित बीजपुर ,डोडहर ,महुली ,पिंडारी और अनजानी ग्राम पंचायतों से कुल 6 मामले समाधान दिवस में पहुंचे ,जिसमें चार का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया l दो मामलों को निस्तारण के लिए संबंधित लेखपालों को पुलिस की टीम को सुपुर्द किया गया l उक्त अवसर पर लेखपाल मनोज कुमार भी उपस्थित रहे l गौरतलब हो कि सर्वेसेटल मेन्ट के बाद थाना क्षेत्र के बिभिन्न गाँवो में बरसात के समय आएदिन जमीनी विवाद पंचायत में और पेचीदा फंसने पर थाने पहुचते रहते हैं। पुलिस भी पहले तो शांतिभंग की करवाई कर अधिकांश मामलों का इतिश्री कर देती थी लेकिन गत माह घोरावल के उम्भ्भा कांड के बाद से ही सतर्क है जिसका लाभ राजश्व बिभाग और पुलिस के संयुक्त अभियान का जनता को दिखाई दे रहा है।

Translate »