सोनभद्र। जिले में अवैध खनन पर रोक लगाना सभी सरकारों के लिए चुनौती रहा है। अवैध खनन व परिवहन पर रोक लगाने के लिए खनिज विभाग , वन विभाग और पुलिस कार्रवाई करके खानापूर्ति करती है।आज खनिज विभाग को मिली शिकायत पर सोन नदी में जुगैल थाना क्षेत्र के कुरछा गांव में अवैध तरीके से बालू खनन जांच में सही पाया गया। उक्त जानकारी देते हुए खान निरीक्षक जेके दत्ता के मुताबिक बृजेश यादव द्वारा बीट अंकित कराया गया कि श्याम सुंदर पुत्र शंकर प्रजापति , राजकुमार पुत्र रत्न अग्रहरि निवासी कुरछा और राहुल पाण्डेय पुत्र गोकुल पाण्डेय , प्रियांशु सिंह पुत्र मुन्ना सिंह व दुखराज पाण्डेय पुत्र रामलाल पाण्डेय निवासी चतरवार थाना जुगैल द्वारा सोन नदी से कुरछा नाला के रास्ते अवैध बालू खनन चोरी छिपे किया जाता है।आज जब बताये गए स्थान का निरीक्षण किया गया तो 600 घन मीटर अवैध बालू का खनन पाया गया। इस सम्बंध में उप खनिज परिवहन नियमावली 1963 के नियम 3, 57 , 70 तथा खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 4 / 21 व आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही सम्बन्धितों के खिलाफ जुगैल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।