प्रधान के भाई के द्वारा प्रधानमंत्री आवास में वसूली के आरोप में तीन सदस्यों की टीम की गई जारी।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

मामला विकास खंड बभनी के ग्राम पंचायत बभनी का।

खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा जारी किया गया पत्र।

बभनी।विकास खण्ड के बभनी ग्राम पंचायत मे प्रधानमंत्री आवास मे ग्राम प्रधान के भाई द्वारा अवैध वसुली का आरोप ग्रामीणों ने लगाते हुए गाव मे प्रदर्शन किया था।ग्रामीणों का आरोप था कि प्रधान के भाई द्वारा आवास दिलाने के नाम पर अवैध वसुली किया गया है।मामले मे खण्ड विकास अधिकारी ने सहायक विकास अधिकारी कापरेटिव के नेतृत्व मे तीन सदस्यी टीम गठीत मामले की जाच कराने का आदेश दिया है।

बभनी के दरनखाड टोला निवासी सुमन ,गोलरी ,किरन,वेगमती,कंचनिया ,कुसरिया,सीता,दादु,धर्मावतार ,ओम प्रकाश ,कमला ,ज्वाला ने आरोप लगाया है कि प्रधान के भाई द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिलवाने के नाम पर पाच से दस हजार रुपये वसुलने का आरोप लगाया है जिसने नही दिया उसका आवास ही नही दिया गया।मामले को गम्भिरता से लेते हुए खण्ड विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय ने तीन सदस्यी जाच टीम गठित किया है जो मामले की जाच करेगी तो खण्ड विकास अधिकारी को रिपोर्ट देगी रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही किया जाएगा।

मामला सज्ञान मे आने पर तीन सदस्यी टीम गठित कर मामले की जाच कराने का पत्र जारी किया है जाच के बाद दोषियो पर कार्यवाही किया जाएगा।

Translate »