
सोनभद्र/दिनांक 06 सितम्बर, 2019।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में चल रहे मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में रूचि लेकर शत-प्रतिशत सत्यापन का कार्य निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पूरा करें। किसी भी हाल में मतदाता सत्यापन का काम बाकी न रहें, इसके लिए जिले के चारों विधान सभाओं के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पूरी टीम भावना के साथ सत्यापन का कार्य निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत पूरा करायें। उक्त निर्देशअपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 सितम्बर 2019 से चलाये जा रहे मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक करते हुए जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दियें। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित है, जो 30 सितम्बर, 2019 तक की अवधि तक पूरा किया जाना है। उन्होंने कहा कि बूथवार सत्यापन का कार्य बीएलओ से शत-प्रतिशत कराने के साथ ही सुपरवाईजर की भी समुचित जिम्मेदारी सुनिष्चित की जाय। किसी भी हाल में मतदाता सत्यापन का कार्य बाकी न रहने पायें। उन्होंने कहा कि बीएलओ की जिम्मेदारी है कि वे घर-घर जाकर सत्यापन का काम करें और बीएलओ के कामों का सत्यापन सुपरवाईजर से कराने के साथ ही स्वयं भी रेण्डम सत्यापन करें। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के दिषा-निर्देषों का विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवथा को मजबूती प्रदान करने के लिए मतदान की व्यवस्था है और स्वच्छ मतदान की व्यवस्था के लिए साफ-सुथरी मतदाता सूची का होना जरूरी हैं। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह के अलावा उप जिलाधिकारी दुद्धी सुशील कुमार यादव, घोरावल प्रकाश चन्द्र, तहसीलदारगण, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवधेष प्रसाद मिश्रा, श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव, श्री सरफराज अहमद, श्री राज कुमार सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal