पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से 08 मास्टर क कैंटीन  एव 20 जनपदों में सब्सिडियरी कैंटीनो का किया लोकार्पण 

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश।

लखनऊ।ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा आज दिनांक 06.09.2019 को पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डि़ग), गोमती नगर विस्तार, लखनऊ स्थिति सभागार से ऑन लाईन वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश की 08 पीएसी वाहिनियों मे मास्टर कैंटीन एव 20 जनपदों में सब्सिडियरी कैंटीन का लोकार्पण किया गया।

मास्टर कैंटीन

1- चतुर्थ वाहिनी प्रयागराज, 2-06वी वाहिनी मेरठ, 3-08वी वाहिनी बरेली, 4-26वीं वाहिनी गोरखपुर, 5-30वी वाहिनी गोण्डा, 6-33वीं वाहिनी झासी, 7-37वींवाहिनी कानपुर, 8-38वीं वाहिनी अलीगढ़ ।जनपदीय सब्सिडियरी कैंटीन 1- बरेली, 2-पीलीभीत, 3-बदायू 4-शाहजहॉपुर, 5-कानपुर देहात, 6-झॉसी, 7-ललितपुर, 8-श्रावस्ती, 9-सुल्तानपुर, 10-बहराईच, 11-बस्ती, 12-फिरोजाबाद, 13-मैनपुरी, 14-हाथरस, 15- बलिया, 16-सोनभद्र, 17-गाजियाबाद, 18-कन्नौज, 19-अमेठी, 20-रायबरेली । पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस परिवार के कल्याणार्थ द्वितीय चरण में उपरोक्त मास्टर कैंटीन एव सब्सिडियरी कैंटीनों का लोकार्पण किया गया। इसमके पूर्व माह जुलाई में 11 जनपदों में सब्सिडियरी कैंटीनों का उद्घाटन किया जा चुका । पुलिसकर्मियों की सुविधाओं के दृष्टिगत उनके कल्याणार्थ विभिन्न प्रकार के कार्य निरन्तर मुख्यालय स्तर पर किये जा रहे हैं। प्रथम बार जनपदीय पुलिस लाईन्स में इस प्रकार की कैंटीनें स्थापित की जा रही हैं। पुलिस परिवार के कल्याणार्थ खोली गयी कैटीनें उ0प्र0पुलिस कर्मियों के कल्याण एव मनोबल में वृद्विकी दिशा में सार्थक प्रयास है। उ0प्र0पुलिस/पीएसी के जवानों द्वारा प्रदेश के दूरस्थ स्थानो पर कानून-व्यवस्था की ड्यूटी में रहने की स्थिति में उनके परिवारीजनों को उच्च गुणवत्ता का सामना बाजार से रियायती दरों पर पीएसी/पुलिस लाईन कैम्पस में ही उपलब्ध कराये जाने एव उनके परिवारीजनों की सहूलियतों के उद्देश्य एव कल्याणार्थ उक्त कैंटीनों का गठन किया गया है। उ0प्र0 पुलिस/पीएसी बल के जवानों एव उनकी परिवारीजनों की आवश्यकता एवं मांग को देखते हुए उनके कल्याणार्थ कैटीनों का विस्तार सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में किये जाने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के सभी 75 जनपदों मे कैंटीन खुलने से पुलिस लाईन्स में रहने वाले पुलिस के परिवारीजनों को इसकी सुविधा प्राप्त होगी और परिवारीजन लाभान्वित होंगे। मास्टर कैंटीनों के माध्यम से जनपदों की सब्सिडियरी कैंटीनों को सामान उपलब्ध कराया जायेगा। कैंटीन का सुचारू रूप से संचालित करने का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित प्रभारी जनपद, क्षेत्राधिकारी लाईन्स व पतिसार निरीक्षक को दिया गया है।इस अवसर पर मुख्यालय पीएसी के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Translate »