शाहगंज।सोनभद्र-(सर्वेश श्रीवास्तव) बाजार भर में ढोल नगाड़े और भक्ति संगीत के साथ भगवान गणेश को गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ… गीत के साथ विदाई दी गई। प्राचीन हनुमान मंदिर राजपुर रोड पर पिछले गणेश चतुर्थी से श्रद्धालुओं ने गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा था और आज सांयकालीन श्रद्धालुओ मे महिलाओं व पुरुषों ने नाचते गाते भगवान गणेश जी की मुर्ति के साथ भगवान शिव जी व माता पार्वतीजी की झांकी के साथ निकले और कस्बे में प्राचीन महावीर मंदिर राजपुर रोड से हनुमान मंदिर तिराहा स्थापित मूर्तियों को जुलूस निकाल कर भव्य रूप से नाचते गाते रंग गुलाल उड़ाकर पूजा-अर्चना के बाद गणपति के भक्त अपने देवता को विदाई देने के लिए ढुटेर तालाब के पास गांजे बाजे के साथ विसर्जित करने के लिए पहुंचें।
जहाँ गणपति बप्पा मोरया.. के जयकारा लगाकर भव्य गीत भजन के साथ विदाई किया गया। जुलूस में बाजार के प्रमुख वर्ग के समाजसेवी आलोक पटवा, आकाशबली सिंह, रोहित चन्द्रवंशी, राजकुमार केशरी, श्री प्रकाश सिंह, सुशील सिंह, बंटी मोदनवाल, रोहित दुबे, सचिन पांडेय एवं आयोजन कमेटी के अध्यक्ष व सचिव के अलावा सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। मुर्ति विसर्जन के दौरान थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी पुलिस मय फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहें।