कोल इंडिया लिमिटेड के सीएमडी अनिल कुमार झा ने की ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में शिरकत

सिगरौली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में रूस के शहर व्लादिवोस्तक में आयोजित ईस्टर्न इकनॉमिक इकोनोमिक फोरम में भाग लेने वाले भारतीय प्रतिनिधि मंडल में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री अनिल कुमार झा भी शामिल थे। ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम की स्थापना रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र के आर्थिक विकास में सहयोग देने और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए की गई थी।

गौरतलब है कि कोल इंडिया लिमिटेड विश्व की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है और यह भारत के कुल कोयला उत्पादन का 80 प्रतिशत से अधिक कोयला उत्पादन करती है।

Translate »