सोनभद्र । जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौपा।

ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस ने सरकार से मांग किया कि उत्तर प्रदेश के विद्युत की दरों में बेतहासा वृद्धि किये जाने के कारण आम जनमानस किसान , व्यापारी व मजदूर हाल परेशान है। जनता को वैसे भी महंगाई से परेशान है उस पर सरकार द्वारा 12 प्रतिशत विद्युत की दरों में वृद्धि की गई है ,जिसे सरकार को जनहित में वापस लिया जाय। इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग किया कि 27 अगस्त को पुलिस अभिरक्षा में युवक शिवम शुक्ला की हुई मौत की सीबीआई जांच कराई जाय। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष लवकुश केशरी , नुरूउद्दीन खां , कन्हैया पाण्डेय , विशिष्ठ कुमार चौबे , वंशीधर देव पाण्डेय , महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सोनी गुप्ता , प्रमोद पाण्डेय , अमर चन्द्र पासी इत्यादि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal