
मोहर्रम की पांचवीं को एक मात्र साह चौक ने मिट्टी खुदाई की रस्म अदा की
दुद्धी, सोनभद्र।(भीमकुमार)। इस्लामी साल के पहले महीने मुहर्रमुल हराम की पांच तारीख जुमेरात की देर रात ढोल-ताशों के साथ पंचमी का जुलूस निकाला गया। इस मौके पर एक मात्र साह चौक द्वारा तालाब से परंपरागत ढंग से मिट्टी खुदाई की रस्म पूरी की गई। सर्वप्रथम दर्जी मुहाल वार्ड नं 11 का अखाड़ा रात्रि 9.30 पर मस्जिद तिराहे पर पहुंचा। इसके अलावा रामनगर, खजूरी, मलदेवा, जुगनू चौक, कलकली बहरा, कठौतवा आदि के उस्ताद अपने शागिर्दों के साथ पहुंचकर तिराहे सहित तहसील मोड़ व साह चौक मोड़ पर युद्ध कला का प्रदर्शन किया। ततपश्चात अलम-मिलान कर या अली-या हुसैन के नारों के साथ पोखरे पर जाकर मिट्टी खुदाई की रस्म पूरी कर फातेहा पढ़ी। जुलूस का नेतृत्व केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के सदर राफे खान अपने कैबिनेट के सहयोगी फतेहमुहम्मद खान, रिजवान अहमद, तालिब साह के साथ किया। इस अवसर पर कोतवाल अशोक सिंह अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों व पी ए सी के साथ मुस्तैद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal