सोनभद्र।युवा कल्याण विभाग के सहयोगी संगठन युवक मंगल दल व यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में राबर्ट्सगंज के बढ़ौली चौक पर व्यापक स्तर पर हेलमेट पहनकर पम्पलेट बैनर बाटकर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। ट्रैफिक दरोग वागीश विक्रम व जिलामंत्री मनोज कुमार दीक्षित ने संयुक्त रूप से बताया कि यातायात नियमों का पालन सभी को करना आवश्यक है ।
जैसा कि सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा में साफ स्पष्ट हो जा रहा है कि सड़क पर किसी भी वाहन से चलते वक्त सड़क के सुरक्षा को अपना लेंगे तो शायद बड़ी से बड़ी घटना टल सकती है और जीवन का रक्षा भी होगा दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना नितान्त आवश्यक है।
क्योकि जो भी व्यक्ति साठ हजार रुपया का बाइक की सवारी कर सकता हैं तो चार पाँच सौ रुपये का हेलमेट क्यू नही लगा सकता। यदि हर एक लोग ट्रेफिक नियमों का ठीक से पालन करना शुरू कर दे तो सड़को पर आये दिन दुर्घटना होना कम हो जायेगा और स्वयं सुरक्षित भी रहे।
आगे बताया कि सरकार के तरफ से जो यातायात नियम लागू किये गये है उसमें पेनाल्टी चार्ज बढ़ाकर लोगो को हेलमेट सीटबेल्ट या अन्य गाड़ी से सम्बंधित आवश्यक कागजात को साथ में रखने के लिए प्रेरित किया गया है।इससे हर एक लोगो के पास गाड़ी के सभी कागज हो जाएंगे तो उनका चालान भी नही कटेगा और हेलमेट सीटबेल्ट लगाने से सुरक्षा भी हो जाएगा सरकार के पेनाल्टी का चार्ज बढ़ाने का यह आशय नही है।कि सरकार हमसे या आपसे मोटी रकम वसूलना चाहती हैं उसका बस यही आशय है कि ज्यादे से ज्यादे लोगो के पास यातायात से सम्बंधित जानकारी और कागजात हो जाये जिससे चलान न कटे और पेनाल्टी भी बचे।
वही युवक मंगल दल के राबर्ट्सगंज ब्लाक के अध्यक्ष शाहिद खान व घोरावल ब्लाक सचिव बिरजू पटेल ने संयुक्त रूप से बताया कि जिस प्रकार से वाहन में हवा और डीजल पेट्रोल होना जरूरी है।उसी प्रकार से हेलमेट और सीटबेल्ट भी लगाना जरूरी है।गाड़ी पकड़े जाने पर कुछ लोग बताते है।कि यही सब्जी लेने आये थे लेकिन याद रहे दुर्घटना कभी भी हो सकती हैं।यदि हेलमेट या सीटबेल्ट रहेगा तो आये दिन एक्सीडेंट में अमूल्य जीवन बच सकता है।उक्त अवसर पर राबर्ट्सगंज ब्लाक के सह प्रभारी राजेश गुप्ता न्याय पंचायत अध्यक्ष अजीत पटेल उपाध्यक्ष रवि यादव राजू विशाल मौर्या अजहरुद्दीन शालीन पाण्डेय छविनाथ पटेल इत्यादि लोग मौजूद रहे।