उभ्भा प्रकरण के सम्बन्ध में सहकारी समितियों के सुनवाई का मौका उच्च स्तरीय जॉच समिति द्वारा 13 सितम्बर को शास्त्री भवन लखनऊ

सोनभद्र/दिनांक 05 सितम्बर, 2019। प्रभारी जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि उभ्भा प्रकरण के सम्बन्ध में सहकारी समितियों के सुनवाई का मौका उच्च स्तरीय जॉच समिति द्वारा 13 सितम्बर, 2019 को प्रातः 10.00 बजे से शायं 05.00 बजे तक कार्यालय कक्ष संख्या-206, शास्त्री भवन (एनेक्सी), राज भवन लखनऊ निर्धारित है। प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि महेन्द्र सिंह, सदस्य/समन्वयक/विशेष सचिव राजस्व, उच्च स्तरीय जॉच समिति जनपद-सोनभद्र एवं मीरजापुर उत्तर प्रदेश शासन में अपने कार्यालय पत्र संख्या-13/सिविर कार्यालय/सदस्य/उ0स्त0 जॉ0स0/2019 लखनऊ दिनांक 27 अगस्त, 2019 के द्वारा जनपद सोनभद्र में पंजीकृत सहकारी कृषि समितियों को दिनांक 13.09.2019 को प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक अपना लिखित/मौखिक पक्ष/अभिलेखीय साक्ष्य जॉच समिति को उनके कार्यालय कक्ष संख्या-206, शास्त्री भवन (एनेक्सी) निकट राज भवन लखनऊ में प्रस्तुत करने हेतु निर्देष दिया गया है। सहकारी कृषि समितियों का विवरण निम्नवत् है ।

1 आदर्ष सहकारी कृषि समिति,लि0 ग्राम-उभा,घोरावल,सोनभद्र। 02-सर्वोदय कृषि सहकारी समिति, लि0 पत्थर ताल, ग्राम-सिरसाई, घोरावल,सोनभद्र। 03-ग्राम कल्याण सहकारी कृषि समिति,लि0 अकछोर, ग्राम-अकछोर,सोनभद्र।04-अवध सहकारी खेती समिति लि0, सिरसाई, ग्राम-मझगांव,घोरावल,सोनभद्र। 05-नवीन सहकारी खेती समिति लि0, ग्राम-बरौंधी, घोरावल,सोनभद्र।06-राजपूत सहकारी कृषि समिति लि0, ग्राम-केवटा, घोरावल,सोनभद्र। 07-सामूहिक सहकारी कृषि समिति, लि0 बरौंधी, ग्राम-भैंसवार घोरावल,सोनभद्र। 08-संयुक्त सहकारी कृषि समिति,लि0 टेढ़ी, ग्राम-टेढ़ी,घोरावल,सोनभद्र। 09-पेढ़ सामूहिक सहकारी कृषि समिति लि0,ग्राम-पेढ़,घोरावल,सोनभद्र।10-भैंसवार सहाकारी कृषि लि0, ग्राम-पत्थर ताल,घोरावल,सोनभद्र। 11-संयुक्त सहकारी कृषि समिति लि0, खरूआंव, ग्राम-खरूआंव, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। 12-भूतपूर्व सैनिक संयुक्त सहकारी खेती समिति लि0, चोपन,सोनभद्र। 13-महुआंव आदर्ष सहकारी कृषि समिति लि0,ग्राम-जमगांव, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। उपर्युक्त समस्त सहकारी कृषि समिति, जनपद-सोनभद्र के सचिव/अध्यक्ष को सूचित किया जाता है कि वे दिनांक 13 सितम्बर, 2019 को निर्धारित समयानुसार जॉच कमेटी के समक्ष उपस्थित होकर अपना लिखित/मौखिक पक्ष/अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत करना सुनिष्चित करें।

Translate »