सोनभद्र। भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति व दूसरे राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन आज पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। ऐसे में जनपद सोनभद्र के समस्त परिषदीय विद्यालयों समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानों में भी शिक्षक दिवस के रूप डॉ0 सर्वपल्ली राधा कृष्णनन का जन्म दिन मनाया जा रहा है।

इसी क्रम में आज रावर्टसगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय और पूर्व प्राथमिक विद्यालय महूरेसर ,प्राथमिक विद्यालय ,पूर्व प्राथमिक विद्यालय डेहरी कला समेत जनपद के समस्त विद्यालयों में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

इस दौरान विद्यालय को सजाया गया और ब्लैक बोर्ड पर रंग -बिरंगी पेंसिल से शिक्षक दिवस लिखकर बच्चों को शिक्षक दिवस के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal