सोनभद्र। खलियारी – सोनभद्र मार्ग पर रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के सोनारी गांव के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे यूकेलिप्टस के पेड़ से टकरा गई।
कार के पेड़ से टकराने पर उसमें सवार सुरेन्द्र पाल सिंह पुत्र स्व. तारा सिंह 48 वर्ष निवासी रावर्ट्सगंज कोतवाली के पास और गोपाल विश्वकर्मा पुत्र राम लोचन विश्वकर्मा 50 वर्ष घायल हो गए। स्थानीय लोगो ने डायल 100 पर सूचना देते हुए घायलो को बाहर निकाला और ऐम्बुलेंश से दोनो को जिला अस्पताल भेजवाया गया। मौके पर पहुची पुलिस ने घायलो को लेकर जिला अस्पताल पहुची और उनके परिजनों को घटना की सूचना दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सको ने सुरेन्द्र पाल सिंह को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक रावर्ट्सगंज निवासी सुरेन्द्र पाल सिंह और उनके मित्र गोपाल विश्वकर्मा कार यूपी 64 एई 7002 से रामगढ़ किसी काम से गये थे। रामगढ़ से वापस आते समय सोनारी गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे यूकेलिप्टस के पेड़ से टकरा गई , जिसमे सुरेन्द्र पाल सिंह को गम्भीर चोट आयी। मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों घायलो को जिला अस्पताल भेजवाया जहां चिकित्सकों ने सुरेन्द पाल सिंह को मृत घोषित कर दिया और गोपाल विश्वकर्मा का उपचार चल रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal