सिगरौली।भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति माननीय श्री व्लादिमीर पुतिन की गरिमामयी उपस्थिति में बुधवार को रूसी शहर व्लादिवोस्तक में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री अनिल कुमार झा ने दो समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।रूस के सुदूर पूर्व में कोकिंग कोल खनन परियोजनाओं को लागू करने के लिए कोल इंडिया लिमिटेड ने सुदूर पूर्व निवेश तथा निर्यात एजेंसी के साथ ये समझौता ज्ञापन किए हैं।गौरतलब है कि कोल इंडिया लिमिटेड विश्व की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है और यह भारत के कुल कोयला उत्पादन का 80 प्रतिशत से अधिक कोयला उत्पादन करती है।