
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर (सोनभद्र) थाना क्षेत्र के सिरसोती गाँव में बुधवार को विद्युत बकाया बिल जमा कराने को लेकर तथा बकाए विद्युत बिल को न जमा करने पर कई बकाएदारों के बिजली कनेक्शन मौके पर ही काट दिए गए। अभियान चला कर बिधुत बिल वसूलने और जमा न करने पर कनेक्शन विच्छेदन का कार्य प्रमुखता से किया जा रहा है।इसबाबत अवर अभियंता महेश कुमार के साथ टीजी टू मनोज कुमार , अलाउद्दीन अंसारी , संविदा लाइनमैन छोटेलाल ,वीरेंद्र यादव ने मौके पर लोगो के कनेक्शन को पोल से विच्छेदन में समूचे दिन लगे रहे।

अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि सिरसोती गांव में बुधवार के दिन 35 उपभोक्ताओं की लाइन पोल से विच्छेद कर बाकी के बकायेदारों से राजस्व शुल्क के रूप में लगभग 30 हजार रुपये नगद जमा कराए गए। महेश कुमार ने उपभोक्ताओं को अवगत कराया है कि विद्युत बिल का भुगतान उपभोक्ता समय से करना सुनिश्चित करें जिससे लाइन विच्छेदन प्रक्रिया तथा आरसी प्रक्रिया वह एफआईआर प्रक्रिया से बच सकें। वार्ता के दौरान महेश कुमार ने कहा कि बिजली बिभाग का बकाया राजस्व वसूली अभियान अब लगातार जारी रहेगा उन्हों ने उपभोक्तओं से अपील किया है कि लंबे समय से बकाया बिजली जमा कर कनेक्शन विच्छेदन प्रक्रिया से बचे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal