प्रेरणा पोर्टल और एप लांचिंग कार्यक्रम का दिखाया गया प्रसारण

बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय/विवेकानंद)

शिक्षको को इसके उपयोग भी बताया गया।

बभनी ।परिषदीय विद्यालयों की स्थिति सुधार करने के लिए योगी सरकार द्वारा प्रेरणा एप और पोर्टल का बुधवार को उद्घटान किया गया।इस दौरान शिक्षको को प्रशिक्षित किया गया साथ ही मुख्यमंत्री का एप उद्घाटन कार्यक्रम का लाइव दिखाया गया।

परिषदीय स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था और गुणवत्ता को सुधार करने के लिए राज्य सरकार ने प्रेरणा एप और वेब पोर्टल लाच किया इसके माध्यम से शिक्षको की उपस्थिति बच्चो के साथ जाएगी वही ग्रेडेड लर्निंग आउट कम आकलन भी एप के माध्यम से किया जाएगा।विद्यालयों मे बनने वाला एमडीएम ,ड्रेस वितलण पुस्तक वितरण सहित अन्य योजनाओं पर भी इससे नजर रखने की योजना है बभनी ब्लाक संसाधन केन्द्र पर ब्लाक के 115 प्राथमिक और 41 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षको को दो चरणों मे प्रशिक्षित किया गया और मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम भी टीवी पर दिखाया गया।इस दौरान खण्ड शिक्षाधिकारी संजय कुमार ने शिक्षको को एप के बारे मे जानकारी दी गयी।जिससे सरकार की मन्शा सार्थक हो सके।इस दौरान न्याय पंचायत प्रभारी चन्द्रजीत,सन्दीप सिह,विनोद राम सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।

Translate »