रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र): मिर्जापुर जनपद के जमालपुर ब्लाक में एक विद्यालय पर बच्चों को मध्यान भोजन में नमक रोटी परोसे जाने के मामले में एक पत्रकार को फंसाए जाने से क्षेत्रीय पत्रकारों में व्यापक आक्रोश व्याप्त है l प्रेस क्लब बीजपुर के बैनर तले बुधवार कि अपरान्ह पत्रकारों ने बैठक कर मामले की निंदा करते हुए निष्पक्ष जांच कार्रवाई करा कर पत्रकार पर जबरन लादे गए मुकदमा को वापस लेने एवं दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग किया गया l प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहां की मीडिया रिपोर्ट में स्पष्ट है कि मिर्जापुर के जमालपुर ब्लाक में नून रोटी परोसने के मामले में जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग खुद को बचाने के लिए सारे मामले को सुनियोजित बता कर मामले का खुलासा करने वाले पत्रकार के विरुद्ध मामला दर्ज करा दिया गया है l पत्रकारों की लेखनी को अगर इसी तरह से दबाया गया तो वह दिन दूर नहीं जब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में सर्वमान्य पत्रकारों का वजूद समाप्त हो जाएगा l पूरे प्रदेश में मिर्जापुर में पत्रकार पवन जायसवाल को फर्जी ढंग से फंसाया जाने का विरोध हो रहा है ,अगर पत्रकारों के साथ अन्याय हुआ आंदोलन किया जाएगा l बैठक को प्रेस क्लब के संरक्षक कमलेश कमल द्वारा भी संबोधित किया गया l उक्त अवसर पर रामजीयावन गुप्ता ,बग्गा सिंह ,मुकेश अग्रवाल ,रामप्रवेश गुप्ता ,रविंद्र श्रीवास्तव ,रघुराज प्रताप सिंह ,संजय , अशफाक कुरेशी ,मनोज ,प्रिंस श्रीवास्तव उपस्थित रहे l