– सोनभद्र में एक सप्ताह से चल रही शूटिंग
– सिने तारिका अक्षरा सिंह लीड रोल में
सोनभद्र।सोनभद्र में एक सप्ताह से चल रही भोजपुरी फ़िल्म डोली की शूटिंग में उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए एसपी ने यूनिट को फोर्स उपलब्ध कराई है, गत दिनों धनरौल बंधे पर भीड़ की वजह से कलाकारों को असुविधा झेलनी पड़ी थी, इस समय तीन दिन से रॉबर्ट्सगंज के मड़रा गांव में शूटिंग चल रही है, पुरानी पृष्ठभूमि पर बन रही फिल्म के लिए कृपाशंकर पांडेय के घर का इस्तेमाल किया जा रहा है।
दो दर्जन से ज्यादा हिट भोजपुरी और कई धारावाहिक फिल्मों की अभिनेत्री अक्षरा सिंह लीड रोल में हैं।
फ़िल्म को युवा निर्देशक मंजुल ठाकुर निदेशित कर रहे हैं,केशव सिंह द्वारा निर्मित फ़िल्म को अरविन्द तिवारी ने लिखा है।
रायपुर के निवासी और कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके ललित उपाध्याय भी इस फ़िल्म में नायिका के पिता की भूमिका निभा रहे हैं। श्री उपाध्याय ने snc urajanchal को बताया कि ग्रामीण परिवेश पर बन रही इस फ़िल्म की एक माह तक शूटिंग सोनभद्र में शूटिंग होगी । स्थानीय स्तर पर अभिनय के क्षेत्र में कदम बढ़ा चुके योगी चतुर्वेदी संयोजन कर रहे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal