चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर आक्रोशित लोगों ने तहसील परिसर में किया प्रदर्शन

दुद्धी।(भीमकुमार) बिजली समस्या से महीनों दिनों से जूझ रहे विंढमगंज वासियों ने जिले के आला अधिकारियों की तहसील मुख्यालय पर मौजूदगी में जबरदस्त प्रदर्शन कर आवाज बुलन्द किया। इससे कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गई। जन सुनवाई सभागार के बाहर नारेबाजी कर रहे लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने एसडीएम सुशील कुमार यादव एवं सीओ ज्ञान प्रकाश को उनके पास भेजा। विंढमगंज से दर्जनों वाहनों पर सवार होकर आये आक्रोशित लोगों के निशाने पर बिजली विभाग के अधिकारी को देख, अधिकारियों ने अधिशासी अभियंता एवं एसडीओ को भी साथ पहुंचे। इसके बाद लोगों ने बीते कई माह से बिजली आपूर्ति में होने वाली व्यवधान को सिलसिलेबार अधिकारियों के सामने रखते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान लोग जबरदस्त अंदाज में नारेबाजी भी कर रहे थे,इससे वहां का माहौल कई बार तनाव की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। बहरहाल पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत होकर अपनी बात रखने की अपील कर रहे है। भारी गहमा-गहमी के बीच लोगों ने अपनी बात रखी। इसके बाद मौजूद अधिकारियों ने आगामी बीस सितंबर तक समूचे क्षेत्र की आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ करने का आश्वासन दिया।

Translate »