बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
भारी जलजमाव व कीचड़ के कारण आवागमन बाधित।
बभनी। विकास खण्ड के मुख्य बाजार से बाजार टोला जाने वाली सड़क जर्जर हो गई।साथ ही डीह धाम जाने वाला सड़क पर जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इससे लोगों को आवागमन में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग जल-जमाव से होकर गुजरने को मजबूर हो गए है। यह सड़क क्षेत्र के दर्जनों गांवों को जोड़ती है। ग्रामीणों ने इसे बनवाने की मांग की है।
डेढ़ किमी लंबे बाजारटोला मार्ग चीकूटोला,डगडऊआ टोला,रमई खोरी व महुआरी टोला (दलित बस्ती),पुदीटोला सहित इलाके के दर्जनो गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ती है। इस पर सैकड़ों वाहन, रोजाना चलते हैं। मौजूदा समय में यह सड़क बदहाल हो गई है। इस पर गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं। सड़क में गड्ढे होने से जहां जलजमाव व कीचड़ से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। सबसे बदतर हालात बभनी बाजार के शिव मन्दिर के पास है,जहां सड़क पर गड्ढे बने होने से गत दिनों हुई बारिश के बाद जलजमाव व कीचड़ की स्थिति बन गई है। जिससे मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के साथ बाजार में पैदल आने वाले ग्रामीणों को इसके बीच से गुजरना पड़ रहा है।स्थानीय निवासी अजय,सूर्यदेव,अदेश कुमार,मुकेश कुमार,शिवपूजन,अर्जून,रविन्द्र,नेपाल प्रसाद,मंदीश प्रसाद,गयासुद्दीन,मु०हुसैन,राजेन्द्र प्रसाद,राम बाबू आदि ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से कहा गया। लेकिन कुछ नहीं हुआ। ग्रामीण ने जिला प्रशासन से सड़क बनवाने की मांग की है।साथ ही जल निकासी की भी ब्यवस्था करने की मांग की।