प्रयागराज- लवकुश शर्मा
हंडिया- प्रतापपुर विकासखंड के सैदहा,साथर गांव निवासी अमर बहादुर पटेल ,समर बहादुर पटेल ,राज बहादुर पटेल, बाबूपुर गांव निवासी इंद्र बहादुर सहित लगभग दर्जनों अन्य दाताओं ने बताया कि प्रतापपुर विकासखंड स्थित क्रय केंद्र साधन सहकारी समिति वारी मडवा में गत मई माह में सैकड़ों कुंतल गेहूं विक्रय किया था। केंद्र पर मौजूद सचिव ओंमकार नाथ मिश्र द्वारा अन्नदाताओं को खरीद रसीद भी दिया है। जिसकी कीमत लगभग ₹2200000 बताई जा रही है जो आज तक एक फूटी कौड़ी भी अन्य दाताओं को नहीं दिया गया। उक्त मामले में आक्रोशित अन्यदाताओं ने मंगलवार के दिन तहसील दिवस में पहुंचकर दिवसाअधिकारी उप जिलाधिकारी हंडिया सुभाष यादव से मिलकर वारी क्रय केंद्र के प्रभारी के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए तत्काल धनराशि दिलाए जाने व दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अन्य दाताओं ने बताया कि बैंकों द्वारा लिए गए फसली ऋण जहां बाधित हो रहे हैं वहीं खरीब की फसल पर संकट गहरा गया है ।अपनी व्यथा को लेकर प्रदर्शन कर रहे अन्नदाताओं को उप जिलाधिकारी हंडिया सुभाष यादव ने जल्द मामले की जांच कराए जाने की बात कही जिसके बाद आक्रोशित अन्नदाता शांत हुए।