विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

दुद्धी।(भीमकुमार) ब्लाक क्षेत्र गुलालझारिया गांव के कर्री टोला में विकास कार्य धीमी गति होने से आज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण त्रिभुवन यादव, अमृत लाल, रामप्रसाद, सुखलाल सहित दर्जनों लोंगो ने विभिन्न मुद्दों को लेकर विकास कार्यों में तेजी के साथ कार्य कराने हेतु आज ज्ञापन सौंपा और कहा कि भूमि का समतलीकरण,कुंआँ, बाउली, चेकडैम, छलका,नालियां, चबूतरा सहित शुद्ध पानी के लिए आरओ प्लांट का निर्माण कार्य किया जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रो में विकास का कार्य हो सके।
[03/09, 5:04 p.m.] Bhim: जिलाधिकारी ने डूडा विभाग अधिकारियों को आवास को लेकर घेरा

दुद्धी। आज तहसील सभागार में हुए तहसील दिवस के आयोजन में डूडा विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध सुमित सोनी ने प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई। कहा डूडा विभाग के द्वारा महीनों दिनों पूर्व में जिओ टेक हुआ है पर अधिकारियों द्वारा अभी तक आवास पात्रों को खाते में पैसा नही आया है। जिसे सभी आवास लाभार्थी परेसान हैं। जिसपर जिलाधिकारी एसराज लिंगम से डूडा अधिकारी को निर्देशित किया कि शहरी आवास मामले को जल्द से जल्द सुचारू रूप में कार्य किया जाए अन्यथा कार्यवाही कर दी जाएगी।

Translate »