
दुद्धी।(भीमकुमार) ब्लाक क्षेत्र गुलालझारिया गांव के कर्री टोला में विकास कार्य धीमी गति होने से आज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण त्रिभुवन यादव, अमृत लाल, रामप्रसाद, सुखलाल सहित दर्जनों लोंगो ने विभिन्न मुद्दों को लेकर विकास कार्यों में तेजी के साथ कार्य कराने हेतु आज ज्ञापन सौंपा और कहा कि भूमि का समतलीकरण,कुंआँ, बाउली, चेकडैम, छलका,नालियां, चबूतरा सहित शुद्ध पानी के लिए आरओ प्लांट का निर्माण कार्य किया जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रो में विकास का कार्य हो सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal