रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में राजभाषा हिन्दी के संवर्धन की दिशा में मानव संसाधन विभाग के राजभाषा अनुभाग के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे हिन्दी पखवाड़ा के दूसरे दिन हिन्दी में टिप्पणी लेखन व हिन्दी में पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का प्रथम चक्र प्लांट परिसर स्थित सेवा भवन में सुबह दस बजे से ग्यारह बजे तक आयोजित किया गया ।
यह प्रतियोगिता ई-7 वी ई-8 अधिकारियों हेतु “हिन्दी में टिप्पणी लेखन” के लिए किया गया था । जिसमें परियोजना के वरिष्ठ अधियारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया । प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कार्यकारी निदेशक (रिहंद) ए के मुखर्जी ने प्रथम विजेता अपर महाप्रबंधक (सीएचपी) राजीव कुमार सिन्हा, द्वितीय विजेता अपर महाप्रबंधक (टीएमडी) राजेन्द्र सिंह एवं तृतीय विजेता महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया ।
प्रतियोगिता का द्वितीय चक्र दोपहर बारह बजे से अपराहन एक बजे तक कर्मचारी विकास केंद्र में “हिन्दी में पत्र लेखन” हेतु आयोजित किया गया । यह पत्र लेखन “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को स्वच्छता अभियान की सफलता पर बधाई” देने हेतु आयोजित किया गया । यह प्रतियोगिता में कॉलोनी परिसर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय तथा सेंट जोसेफ विद्यालय के कक्षा दस से बारह तक के विद्यार्थियों के साथ-साथ एनटीपीसी कर्मचारी एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारियों हेतु आयोजित किया गया । जिसमें लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
प्रतियोगिताओं का संयोजन, आगंतुकों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा व जनसंपर्क) प्रशांक चंद्रा ने किया ।