सोनभद्र।आज खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय राबर्ट्सगंज में प्रेरणा एप संचालन हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा था,उक्त समय पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवं जनपद के समस्त शैक्षिक संगठनों एवं समस्त एबीआरसी एवं एनपीआरसी तथा उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने उक्त प्रशिक्षण का पुरजोर विरोध करते हुए प्रशिक्षण को स्थगित करा दिया। प्राथमिक शिक्षक संघ अध्य्क्ष योगेश पांडेय ने कहा कि प्रेरणा एप के द्वारा हमारी निजता का हनन हो रहा है, जो पूर्ण रूप से असंवैधानिक है,

इसे किसी भी दशा में स्वीकार नही किया जाएगा। इसके बाद भी अगर हठ पूर्वक इसे लागू करने की कोशिश की गई तो जनपद के समस्त शैक्षिक संगठन एवं समस्त शिक्षक वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।इस मौके पर यूटा जिलाध्यक्ष शिवम अग्रवाल,

तपसा अध्यक्ष मनीष पांडेय, टेट मोर्चा अध्य्क्ष संदीप तिवारी, वरिष्ठ शिक्षक नेता विमलेश सिंह, एवं जय प्रकाश राय, शशांक चौबे, अंकित शुक्ल,अमित चौबे, देवकी नंदन पांडेय, अरिवंद दुबे, संदीप पांडेय, धर्मेंद्र उपाध्याय, मिथिलेश पाठक, इंदु प्रकाश सिंह, मीना भारती,गायत्री त्रिपाठी, मधुबाला श्रीवास्तव, बेला सिंह, शैल कुमारी, अंजू यादव, रीना सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal