
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र स्थित रिहंद चिकित्सालय में रविवार की सायं विषाक्त पदार्थ सेवन करने से गंभीर हो चुके दो लोगों को इलाज हेतु भर्ती कराया गया है l दोनो ही मामले परिवारिक विवाद के कारण हुए हैं। पहला मामला थाना क्षेत्र के जरहा ग्राम पंचायत के अम्माडाड़ टोले का है जहां विनोद कुमार पुत्र बलीकरण ने घर में रखा विषाक्त पदार्थ खा लिया l विषाक्त पदार्थ के सेवन के दूसरे मामले में गंभीर हो चुकी सीता पत्नी महर निवासी डर्ड़ीहरा थाना म्योरपुर को इलाज हेतु धनवंतरी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया l
अलग-अलग क्षेत्रों में हुई दुर्घटना के अन्य मामलों में भी चार लोगों को भर्ती कराया गया l रिहंद आवासीय परिसर में चर्च गेट के सामने बाइक से दुर्घटनाग्रस्त हुए डोडर निवासी पवन श्रीवास्तव को गंभीर चोट लगने के बाद एंबुलेंस द्वारा चिकित्सालय पहुंचाया गया l चेतवा में बाइक से दुर्घटनाग्रस्त हुए जागबली निवासी नेमना को इलाज हेतु भर्ती कराया गया l थाना क्षेत्र के गांधीधाम में आपसी झगड़ा और मारपीट में घायल रामाश्रय को इलाज हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया l जानकारी के अनुसार सभी को एनटीपीसी के धन्वन्तरि अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी की हालत स्थिर बनी हुई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal