
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) पति की लंबी आयु एवं सौभाग्य के लिए महिलाओं ने हरितालिका तीज व्रत रख मंदिरों में जाकर माता गौरी एवं भगवान भोले नाथ की पूजा आराधना की ।सुबह से ही एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित शिव मंदिर,बीजपुर बाजार स्थित बेड़िया हुनमान मंदिर,दुधहिया देवी मंदिर,जरहां स्थित अजीरेश्वर महादेव धाम में श्रद्धालु व्रती महिलाओं की भीड़ देखी गयी मंदिरों में समूचे दिन भक्ति भजनों की रस धारा बहती रही।

सायंकाल में मंदिरों में ब्रती महिलाओं ने कथावाचक के द्वारा तीज का कथा सुनकर पूजा किया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रभारी निरीक्षक एस बी यादव मय फोर्स पूरे क्षेत्र का भ्रमण चक्रमण करते रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal