सोनभद्र। वाराणसी में पीडब्लूडी के ठेकेदार अवधेश चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा विभागीय उत्पीड़न को लेकर 28 अगस्त को मुख्य अभियंता के कमरे में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर लिया गया था। इस घटना के बाद भी सरकारी महकमे के अधिकारियों द्वारा अपने कमीशन को लेकर ठेकेदारों को परेशान करने का मामला रुक नही रहा है।
ताजा मामला सोनभद्र के चोपन विकास खण्ड का है जहां ग्राम पँचायत और क्षेत्र पंचायत के विकास कार्यो में निर्माण सामग्री आपूर्ति करने वाले ठेकेदारों को अवर अभियंताओं द्वारा अपने कमीशन को लेकर परेशान किया जा रहा है । इससे आजिज आकर मेसर्स कमलेश कुमार पाण्डेय के प्रोपाइटर कमलेश पाण्डेय ने जिलाधिकारी से विकास कार्यो के लिए आपूर्ति की गई निर्माण सामग्री के भुगतान कराने को लेकर गुहार लगाया है। कमलेश पाण्डेय ने जिलाधिकारी एस राजलिंगम को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि मेसर्स कमलेश कुमार पाण्डेय के नाम से फर्म है जिसके द्वारा चोपन विकास खण्ड के कोटा ग्राम पंचायत में वसुधा मार्ग पर पुलिया निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार रुपये की निर्माण सामग्री आपूर्ति किया गया। यह निर्माण कार्य ग्राम पंचायत द्वारा निर्धारित इस्टीमेट से ज्यादा का कार्य कराया गया तथा बगैर निविदा के जई आरईडी हरि शंकर ने दबाव बना कर मुझसे निर्माण सामग्री की आपूर्ति करवा लिया है, लेकिन अभी तक सामग्री आपूर्ति का भुगतना नही किया गया।इसके लिए वह ब्लाक कार्यालय और ग्राम प्रधान से कई बार गुहार लगा चुके है। इतना ही नही ग्राम पंचायत मिश्री में अनुज के घर से पाण्डु नदी तक सीसी रोड के निर्माण के लिए 4 लाख रुपये की सामग्री आपूर्ति किया गया है। जिसका निर्माण कार्य भी पूर्ण हो चुका है लेकिन जेई द्वारा अपने कमीशन को लेकर अभी तक भुगतान नही किया जा रहा है। आपूर्तिकर्ता ने इस सम्बन्ध में कई बार खण्ड विकास अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी से गुहार लगा चुका है लेकिन जेई द्वारा कमीशन की मांग को लेकर कई महीनों से भुगतान रोका गया है। जिससे हाल परेशान आपूर्तिकर्ता ने जिलाधिकारी से मिलकर मांग किया है कि उसका जल्द से जल्द भुगतान कराया जाय।