अनियमित विजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन।

प्रयागराज- लवकुश शर्मा
हंडिया-हंडिया शब स्टेशन पर बिजली कटौती को दुरुस्त कराने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत के हडिया इकाई के जिला आयाम प्रमुख रामेश्वर तिवारी की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ता पावर हाउस लाला का बाजार में पहुंचकर बिजली विभाग से संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया ।कार्यकर्ताओं ने कहा उमस भरी गर्मी में जहां उपभोक्ता बार बार बिजली कटौती से परेशान हैं वहीं किसान भी धान की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं जिससे खेत सूखने के कगार पर पहुँच गए हैं। विद्यार्थियों की पढ़ाई भी ठीक से नहीं हो पा रही है जबकि प्रदेश सरकार द्वारा 18 घंटे बिजली ग्रामीण क्षेत्र में मुहैया कराने का आदेश है परंतु कर्मचारियों की लापरवाही से बिजली की कटौती बार-बार की जाती है ।दिन और रात मिलकर के लगभग 3-4 घंटे विजली सप्लाई कराई जाती है ।वही एसडीओ हडिया वीके यादव को ज्ञापन भी सौंपा गया ।साथ ही साथ कहा कि यदि 3 दिन के अंदर बिजली व्यवस्था सुचारू ढंग से ठीक नहीं हुई तो परिषद के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य हो जाएंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। SDO VK YADAV द्वारा विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को तत्काल बिजली व्यवस्था को ठीक करके सुचारू ढंग से बिजली देने का आश्वासन देने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता माने। ज्ञापन देने वालों में रामेश्वर तिवारी शिवकुमार तेजस्वी सतीश तिवारी आशीष त्रिपाठी मनीष शुक्ला सुमित तिवारी अंबेश कुमार सौरभ पांडे आसिफ विवेक कुमार सैफ अली जितेंद्र आकाश रईस उबेद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Translate »