सोनभद्र।शहजादा साहब इंटरमीडिएट कालेज में उत्साहित बच्चो ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की 75वी जयंती पर आयोजित राजीव गांधी सामान्यज्ञान परीक्षा में भाग लेने पहुंचे है । जिसका आयोजन कांग्रेस पार्टी ने किया । जिसमें बच्चो के भारी संख्या को देखते कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे है ।
सामान्यज्ञान परीक्षा पूरे जिले में पाँच सेंटर पर कराई गई । जिले भर से 4028 बच्चो ने प्रतियोगी परीक्षा में भाग लिया ।
परीक्षा के संयोजक ने बताया कि राजीव गांधी सभी के प्रेरणा के श्रोत थे । उनके बारे में आज के पीढ़ीओ को जनकारी हो सके । राजीव गांधी ने 18 साल की उम्र को युवाओ को मतदेने का अधिकार दिया । डिजिटल क्रांति देश मे लाया।
महिला जिलाध्यक्ष ने बताया कि आज की लड़कियां किसी से कम नही है वह हर प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है किसी काम मे पीछे नही है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal