
मनोरंजन डेस्क।स्टार प्लस का बहुचर्चित रियलिटी शो नच बलिए-9 सभी दर्शकों की पसंद है, फैंस को हर शनिवार और रविवार इसका बेसब्री से इंतजार होता है। इस शों की एक्स जोड़ी मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह लगातार अपनी आपसी नोक-झोक के कारण सुर्खियों में रहते हैं। पिछले दिनों खबरें थीं कि, मधुरिमा ने विशाल को थप्पड़ जड़ा वहीं अब इसकी वजह भी सामने आ चुकी है।
एक खास इंटरव्यू में मधुरिमा ने बताया, ‘कोई भी अपने एक्स के साथ दोस्त बनकर नहीं रह सकता है। एक्स के साथ दोस्ती नहीं चल पाती है, ये सिर्फ आपके पिछले जख्मों और रंजीशों को बढ़ा देता है’, विशाल को थप्पड़ मारने वाली बात पर मधुरिमा ने कहा, ‘हां मैंने विशाल को थप्पड़ मारा, क्योंकि उन्होंने मुझे धक्का दिया था। मैंने उन्हें गाली दी थी तो वो भी मुझे गाली दे सकते थे। उन्हें मुझे धक्का देने का कोई हक नहीं है। मैं ये सब बर्दाश्त नहीं कर सकती हूं, मुझे लगा कि ये हाई टाइम था और मैंने रिएक्ट किया’
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal