
एजेंसी अमेरिका।दो बंदूकधारियों ने अमेरिका के टेक्सास में अंधांधुध फायरिंग की। इस फायरिंग में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। स्थानीय पुलिस के अनुसार, बंदूकधारी को मार गिराया है, लेकिन उससे पहले वो पांच लोगों की जान ले चुका है।
जानकारी के अनुसार, फायरिंग की यह घटना मिडलैंड के पास ओडेसा इलाके में हुई। बंदूकधारी ने इस घटना को अंजाम देने के लिए पहले ट्रक को हाईजैक किया और फिर ये वारदात की। वहीं वारदात को अंजाम देने वाले एक बंदूकधारी को सिनर्जी मूवी थिएटर के पास मार दिया गया है, उसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है।
आपको बता दें कि अगस्त महीने में भी अमेरिका के टेक्सास और ओहियो में दो अलग-अलग गोलीबारी की घटनाओं में 29 लोगों की मौत हुई थी और 40 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। गोलीबारी की दोनों घटनाएं 24 घंटे से कम समय में हुई थीं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेक्सास और ओहियो में हुई गोलीबारी की जांच के आदेश दिए थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal