
नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि अनुच्छेद 370 के हटने से जम्मू कश्मीर में विकास के रास्ते खुले हैं और आतंकवाद के ताबूत में अंतिम कील ठोक दी गई है।अमित शाह ने रविवार को केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली के सिलवासा में कहा, जम्मू कश्मीर को पूरी तरह से भारत के साथ मिलाने का काम हुआ है। सब लोग इस फैसले पर सरकार के साथ हैं लेकिन कुछ लोग इसका भी विरोध कर रहे हैं।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस ने 370 को हटाने का विरोध किया।आज भी राहुल गांधी जो बयान देते हैं उसकी पाकिस्तान में तारीफ होती है उनके बयान को पाकिस्तान अपनी याचिका में शामिल करता है।कांग्रेसियों को शर्म आनी चाहिए कि उनके बयान का उपयोग भारत के खिलाफ हो रहा है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, पिछले संसद सत्र में मोदी जी ने ऐतिहासिक फैसला लिया।. अनुच्छेद 370 और 35ए देश के एकीकरण में बाधा था. मोदी जी को आपने फिर से प्रधानमंत्री बनाया और उन्होंने संसद के पहले ही सत्र में अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया। मोदी जी के अलावा ये काम कोई और नहीं कर सकता था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal